Saturday, 6 January 2018

एग्जाम में करना है टॉप तो अपने स्टडी रूम में कीजिए ये 5 बदलाव
नई दिल्ली: बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तारीखों के नजदीक आते ही छात्र अपनी तैयारी को लेकर ज्यादा गंभीर हो जाते हैं. परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए वह दिन रात एक कर मेहनत करते हैं. बावजूद इसके कई बार उन्हें कई बार बेहतर परिणाम नहीं मिल पाता है. ऐसे में वह इस बात को लेकर काफी दुखी हो जाते हैं कि आखिर जी-तोड़ मेहनत के बाद भी वह बेहतर अंक क्यों नहीं ला पाए. छात्रों के ऐसे सवालों का एक जवाब वास्तु दोष भी हो सकता है. आपको सुनने में यह अजीब जरूर लगे लेकिन यह सच है. कई बार स्टडी रूम के वास्तु की वजह से भी आप कड़ी मेहनत के बाद भी परीक्षा में सफल या बेहत अंक नहीं ला पाते हैं. आज हम आपको उन 5 वास्तु के बारे में बताएं जिन्हें ध्यान में रखकर आप परीक्षा उम्मीद से ज्यादा बेहतर कर सकते हैं. आइये जानते हैं कौन से ऐसे वास्तु का रखना है आपको ख्याल....

ऐसा होना चाहिए आपका स्टडी रूम 
अक्सर हम पढ़ाई करते समय इस बात का ख्याल नहीं रखते हैं कि वह रूम जिसमें हम पढ़ रहे हैं वह वास्तु के हिसाब से कैसे है. आपकी यह एक बड़ी गलती आपको पढ़ाई में ध्यान लगाने से आपको रोकती है. आप कई घंटे किताब के आगे बैठे होने के बाद भी कुछ याद या समझ नहीं पाते. ऐसे में आपको चाहिए कि आप पढ़ने के लिए उसी रूम  का चयन करें जो पूर्व, उत्तर, या उत्तर-पूर्वी दिशा में हो. इससे आपका पढ़ाई करने में मन लगेगा और उत्साह के साथ पढ़ाई कर पाएंगे....
कमरे में आइने का भी रखें ध्यान
जिस भी रूम में आप पढ़ाई करते हैं उसमें लगा आइना भी आपके लिए बड़ा वास्तु दोष ला सकता है. ऐसे में आप कोशिश करें कि आप जहां भी पढ़ रहें हो उस समय आपकी किताब के आसपास कोई आइना हो. इससे आप किसी भी नई चीज को समझने में भ्रमित नहीं होंगे
स्टडी टेबल को हमेशा रखें साफ 
कई बार हम पढ़ाई करने के दौरान अपने स्टडी टेबल पर कई तरह की चीजें रख लेते हैं. यह एक बड़ा वास्तु दोष है. इससे आप चाहकर भी पढ़ी गई चीजों को ज्यादा समय तक याद नहीं रख पाते हैं. ऐसे में आपको चाहिए कि आप अपने स्टडी टेबल को हमेशा साफ सुधरा रखें. और उसपर उतनी ही किताबें रखें जिसकी आपको जरूरत हो

इस बात का भी रखें ख्याल
कोशिश करें कि आप जिस भी रूम में बैठकर पढ़ते हों उसका डोर पूर्व या उत्तर दिशा में खुलता हो. इससे आपको नई चीजें सीखनें में हमेशा मदद मिलेगी


ग्लोब को हमेशा स्टडी रूम रखें 
पढ़ाई करने के दौरान कोशिश करें कि आपके रूम या स्टडी टेबल पर एक ग्लोब जरूर हो. भूल से भी स्टडी टेबल पर आइना रखे.

No comments:

Post a Comment

Search This Blog

Shayari

जो कर दे इशारा तो रुक जाऊंगा,गर करे तू  इशारा तो चुप जाऊंगा l कभी एक इशारा तू कर तो सही, तेरे एक इशारे पे मिट जाऊंगा l